अमिताभ को खुद से ज्यादा महान एक्टर कोई और लगता है। जी हां मीडिया में आई खबरों के मुताबिक अमिताभ 'ठग ऑफ हिन्दुस्तान' में उनके को स्टार आमिर खान को महान कलाकार मानते हैं।
यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म में अमिताभ और आमिर पहली बार साथ काम कर रहे हैं। दो महान कलाकार का साथ में काम करने के सवाल पर अमिताभ ने कहा, आमिर को महान कहा जा सकता है, लेकिन मुझे नहीं। मुझे उनकी फिल्में और उनकी एक्टिंग को देखकर मजा आया। वह एक अच्छे को-स्टार और एक महान कलाकार हैं।
रामगोपाल वर्मा की फिल्म 'सरकार 3' में काम करने पर अमिताभ का कहना है कि 'सरकार 3' वहीं से शुरू होती है, जहां पिछली वाली सरकार खत्म हुई थी। लेकिन इसमें अमिताभ के किरदार में कोई तब्दीली नहीं हुई है।